- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ कस्बा निवासी युवक ने किया...
Panna News: अजयगढ कस्बा निवासी युवक ने किया जरूरतमंद को रक्तदान

- अजयगढ कस्बा निवासी
- युवक ने किया जरूरतमंद को रक्तदान
Panna News: अजयगढ कस्बा निवासी अशोक गुप्ता उम्र ४७ वर्ष को ओ पॉजीटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी उनके पुत्र रचित गुप्ता पूर्व में रक्तदान कर चुके थे। इसके साथ ही उनके परिवार, रिश्तेदार तथा मित्र सभी रक्तदान करने के लिए तैयार थे परंतु जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में ओ पॉजीटिव रक्त न होने के कारण परिवार के लोग परेशान थे। पीडित अशोक गुप्ता के पुत्र रचित गप्ता द्वारा फोन के माध्यम से यह जानकारी समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को दी गई। श्री गोस्वामी द्वारा इस संबध का संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
जिसय पर जिले के अमानगंज कस्बा निवासी शिक्षक दम्पत्ति गोयल परिवार के पुत्र पीयूष गोयल द्वारा जैसे ही संदेश को पढा गया वह बिना विलम्ब किये हुए जरूरतमंद को रक्तदान करने जिला चिकित्सालय पहुंच गये। बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया । व्हाट्सएप पर संदेश प्राप्त होते ही पन्ना जिले के अमानगंज उन्होंने बताया कि वह अपनी स्वेच्छा से १४वीं बार रक्तदान कर रहे हैं।
Created On :   27 Feb 2025 12:11 PM IST