Panna News: युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी बराछ का आक्रोशित जनता ने किया घेराव

युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी बराछ का आक्रोशित जनता ने किया घेराव
  • कोतवाली पन्ना अंतर्गत बराछ चौकी में
  • युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी बराछ का आक्रोशित जनता ने किया घेराव

Panna News: कोतवाली पन्ना अंतर्गत बराछ चौकी में संजय सिंह बघेल उर्फ राजा भैया के सडक किनारे बेहोशी की हालत में मिलने के बाद उन्हें नागपुर इलाज के लिए ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जैसे ही मृतक का शव गृह ग्राम बराछ पहुंचा हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। बताया गया है कि भैया राजा मिलनसार व होनहार युवक था उसका कभी किसी से विवाद नहीं था लेकिन विगत 12 फरवरी को पहले उसे गांव के कुछ युवकों के द्वारा फोन पर धमकी दी गई उसके बाद वह गायब हो गया। दूसरे दिन सुबह ०9 बजे सडक़ किनारे बेहोशी की हालत में मिला जिसे डॉक्टरों के द्वारा नागपुर रेफर कर दिया गया वहां लगभग 10 दिन तक इलाज चला और मौत हो गई। हजारों लोगों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर घेराव कर दिया लोगों का आरोप था कि प्रथम दिन से ही चौकी प्रभारी शिशिर मंडल की भूमिका संदिग्ध रही है। वह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के बजाय गुमराह करते रहे हैं।

यहां तक कि गांव के एक व्यक्ति ने इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर दी तो उसको चौकी प्रभारी द्वारा जबरन चौकी ले जाया गया। आक्रोशित लोग एफआईआर और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रह ेहैं वह और किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं थे। जिस पर पन्ना एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल ने मौके पर पहुंचकर पीडित पक्ष व फरियादियों से लिखित आवेदन प्राप्त कर पीएम रिपोर्ट नागपुर से आते ही एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन, ग्रामीण और करणी सेना के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होती तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा धरना समाप्त होते ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण मृतक के अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।

Created On :   24 Feb 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story