Panna News: जपं शाहनगर की सभी ८४ ग्राम पंचायतें होगी प्लास्टि मुक्त

जपं शाहनगर की सभी ८४ ग्राम पंचायतें होगी प्लास्टि मुक्त
  • ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान शुरू
  • जपं शाहनगर की सभी ८४ ग्राम पंचायतें होगी प्लास्टि मुक्त

Panna News: शाहनगर जनपद पंचायत की सभी 84 ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के लिए प्लास्टिक बैंक बनाए जा रहे हैं। इस अभियान को सार्थक बनाने को लेकर शाहनगर पंचायत ने स्वच्छता की अलख जगाकर इस पहल की शुरूआत की है। जिसमें नगर के व्यापारियों, दुकानदारों नागरिकों को जागरूकता अभियान के चलते जागरूक कराते हुये जूट एवं कपङे के थैले भेंट स्वरूप दिये गये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पन्ना जिला से शाहनगर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना राजे, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, जिला परियोयोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिंह परिहार, शाहनगर एसङीएम श्रीमति श्रुति अग्रवाल, शाहनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे खण्ङ पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी, शाहनगर ब्लाक समन्वयक रविन्द्र विश्वकर्मा, शाहनगर सरपंच मनोज जैन सहित पंचायत कर्मियों ने कस्बे मे निकलकर मुख्य बाजार पहुंचकर ब्यापारियों दुकानदारों को समझाईश देकर अपील करते हुये शाहनगर को स्वच्छ तो बनाना ही है साथ ही प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने मे सहयोग करने की बात कही एवं जूट व कपङे के थैले वितरित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरॉव सिंह मरावी ने बताया की इस प्लास्टिक मुक्त अभियान को सार्थक एवं सुचारू रूप से क्रियान्वन कराया जा सके। इसमें गांव से लेकर शहर तक के प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि सभी के जनसहयोग से इस अभिमान को सफल बनाया जायेगा। गली मोहल्ले से लेकर स्कूल बजार में हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है यह हमारी जिम्मेदारी है।

Created On :   27 Feb 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story