- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप,...
Panna News: पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

- पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप
- ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
Panna News: जिले की पवई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बोदा में कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत में घटिया सामग्री का उपयोग कर अधूरे निर्माण कार्य कराए गए हैं और फर्जी बिल लगाकर राशि का गबन किया गया है।
क्या है मामला
ग्राम बोदा निवासी मनोज त्रिपाठी, अरविंद सिंह और रामअवतार पटेल ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बोदा और सिमरिया में पंचायत भवन की मरम्मत, नाली निर्माण, तालाब के सौंदर्यीकरण और खेत-तालाब निर्माण जैसे कई कार्य कराए गए हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि इन कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि का इस्तेमाल नहीं किया गया। नाली निर्माण का काम अधूरा छोड दिया गया और उसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। तालाब के सौंदर्यीकरण और खेत-तालाब निर्माण जैसे कई कार्य हुए ही नहीं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन कार्यों के लिए फर्जी बिल लगाए गए हैं और सारी राशि निकाल ली गई है।
सुनवाई में भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 28 अगस्त 2025 को जनसुनवाई के दौरान भी यह शिकायत कलेक्टर को दी थी। कलेक्टर ने जांच के लिए आवेदन को जनपद सीईओ के पास भेजा था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि वह कार्यालयीन अधिकारी के पास भी गए थे लेकिन वहां भी उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
दोषियों पर हो कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने अब दोबारा कलेक्टर से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और ग्राम पंचायत बोदा और सिमरिया में हुए निर्माण कार्यों की मौके पर जांच करवाएं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जनता के पैसों का दुरुपयोग रोका जा सके।
Created On :   10 Sept 2025 2:32 PM IST