Panna News: टै्रक्टर निकालने से रोकने पर वृद्ध किसान के साथ मारपीट

टै्रक्टर निकालने से रोकने पर वृद्ध किसान के साथ मारपीट
  • खेत में लगी फसल से टै्रक्टर निकालने से रोकने पर
  • वृद्ध किसान के साथ मारपीट

Panna News: खेत में लगी फसल से टै्रक्टर निकालने से रोकने पर ६२ वर्षीय वृद्ध किसान के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर कृषक फूल सिंह पिता स्वर्गीय ठाकुरदास निवासी मझगवां शेख ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०७ मार्च को वह अपने सेहरा वाले खेत की फसल की रखवाली कर रहा था तभी सुबह करीब ०६ बजे हक्की पिता बलवान सिंह राजपूत निवासी मझगवां शेख टै्रक्टर लेकर आया और मेरी गेहूं की फसल से निकालने लगा मना किया तो गालियां देने लगा तथा हाथ में लिए लाठी से मारपीट की गई जिससे चोटे आईं हैं। आरोपी द्वारा धमकी दी गई है कि अगली बार टै्रक्टर निकालने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अमानगंज थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Created On :   9 March 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story