Panna News: वन विभाग पर किसानों को राजस्व भूमि पर खेती करने से रोकने का आरोप, मामला दर्ज करने की धमकी

वन विभाग पर किसानों को राजस्व भूमि पर खेती करने से रोकने का आरोप, मामला दर्ज करने की धमकी
  • वन विभाग पर किसानों को राजस्व भूमि पर खेती करने से रोकने का आरोप
  • मामला दर्ज करने की धमकी

Panna News: बरकोला ग्राम पंचायत के किसानों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें कहा गया है कि उन्हें उन राजस्व भूमियों पर खेती करने से रोका जा रहा है जो उन्हें 50-60 साल पहले राजस्व विभाग द्वारा पट्टे पर दी गई थीं। आज सुनवाई में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे व इस संबंध में कलेक्टर को एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने और धमकाने का आरोप लगाया है। आवेदन में किसानों ने बताया कि वह सभी मूल निवासी हैं और उनके पास कई दशकों से पट्टे पर दी गई राजस्व भूमि है। जिस पर वह लगातार खेती कर रहे हैं। किसानों के अनुसार कुछ किसानों के पास 1960 के दशक से राजस्व विभाग द्वारा प्रदान किए गए पट्टे भी हैं जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

समस्या तब शुरू हुई जब डिप्टी रेंजर की टीम ने मौके पर आकर किसानों को खेती करने से रोक दिया। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि यह भूमि वन विभाग की है और उन्होंने इसकी लाइनें भी निकाल ली हैं। हालांकि किसानों का दावा है कि उनके पास राजस्व विभाग और सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी वैध पट्टे हैं। किसान जिन्होंने अपने सामूहिक हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाकर आवेदन दिया है। कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उनकी समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपनी राजस्व भूमि पर खेती करने का अधिकार वापिस दिलाने की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में किसानों और वन विभाग के बीच तनाव बढ़ा दिया है। किसान न्याय की उम्मीद में जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।

Created On :   6 Aug 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story