- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मडला घाटी में लगने वाले जाम को लेकर...
Panna News: मडला घाटी में लगने वाले जाम को लेकर सौंपा आवेदन

- समाजसेवी पन्ना शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी
- मडला घाटी में लगने वाले जाम को लेकर सौंपा आवेदन
Panna News: समाजसेवी पन्ना शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी मडला को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-३९ पन्ना-छतरपुर के बीच में पडने वाले मडला घाटी में आये दिन लगने वाले जाम को लेकर सौंपा है। आवेदन में श्री सिंह ने बताया कि मडला घाटी में आये दिन वाहनों के लग रहे जाम से आम जनमानस अत्यंत परेशान है। शासन द्वारा मार्ग के सुधार किसी प्रकार की रूचि नहीं ली जा रही है। आवेदक के द्वारा कई बार जनसुनवाई में मध्य प्रदेश शासन व कलेक्टर के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर सडक के सुधार के संबध में निवेदन किया गया किंतु कोई सुधार नहीं हो सका। श्री सिंह ने यह सुझाव भी दिया है कि मडला घाटी में स्थान भैरव टेक एवं पाण्डव फाल दो जगह पर पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकती है एवं जाम लगने के कारणों पर लगाम लग सकती है।
Created On :   15 Feb 2025 11:23 AM IST