- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नशामुक्ति के लिए महाविद्यालय...
Panna News: नशामुक्ति के लिए महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ को दिलाई शपथ

- छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना
- नशामुक्ति के लिए महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ को दिलाई शपथ
Panna News: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 13 अगस्त 2025 को नशामुक्त भारत अभियान के तहत राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश शासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। प्राचार्य ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह परिवार और समाज के भविष्य को भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता सकारात्मक वातावरण और स्वस्थ मनोरंजन के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. धरमू कुशवाहा, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. पियूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने नशा त्यागने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Created On :   14 Aug 2025 2:48 PM IST