- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन्य प्राणी के हमले में घायल हुआ...
Panna News: वन्य प्राणी के हमले में घायल हुआ वनरक्षक

- शाहनगर वन परिक्षेत्र की बोरी बीट के जंगल में
- वन्य प्राणी के हमले में घायल हुआ वनरक्षक
Panna News: शाहनगर वन परिक्षेत्र की बोरी बीट के जंगल में वन्यप्राणी सियार ने अचानक हमला कर गस्ती करने गए एक वनरक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल वनरक्षक बीट गार्ड प्रेमनारायण वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर से कटनी रेफर कर दिया गया। घायल वन रक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बोरी बीट के कक्ष क्रमांक ९२५ की गश्ती पर शुक्रवार दिनांक १५ अगस्त २०२५ को वन रक्षक बीट गार्ड गए हुए थे जो कि गश्ती के बाद वापिस लौट रहे थे। रात्रि करीब ०९:३० बजे इसी दौरान जंगल मेें झाडियों के बीच से अचानक निकले वन्यप्राणी द्वारा वन रक्षक पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया और तेजी के साथ भाग गया।
वन्यप्राणी द्वारा वन रक्षक पर किए गए हमले की जानकारी सुरक्षा श्रमिकों फूलचंद पटेल और केशव प्रसाद दहायत ने फोन कर परिक्षेत्र अधिकारी राजूल कटारे को दी गई। जिन्होंने घटना के संबध में वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई साथ ही साथ अधीनस्थ वन कर्मियों को घायल वन रक्षक के शीघ्रता से उपचार के संबंध में निर्देश दिए गए। जिस पर वन रक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा, ओम नारायण प्रजापति एवं आशीष चौबे मौके पर पहुुंचे और घायल वन रक्षक की मदद करते हुए उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया।
Created On :   17 Aug 2025 2:31 PM IST