Panna News: रुकमणी-श्रीकृष्ण विवाह भजनों ने बांधा समा, श्रद्धा व उत्साह से उमड़े भक्त

रुकमणी-श्रीकृष्ण विवाह भजनों ने बांधा समा, श्रद्धा व उत्साह से उमड़े भक्त

Panna News: जिले के पहाड़ीखेरा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध झाली हनुमान मंदिर में जारी सात दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्तिभाव और आस्था का अभूतपूर्व वातावरण बना हुआ है। ०3 अक्टूबर शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुई कथा का वाचन आचार्य रोहित वत्स जी महाराज कर रहे हैं। जिनके मधुर वचनों से श्रद्धालु रसपान कर रहे हैं। कथा के छठवें दिन बुधवार को श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह का आयोजन धूमधाम से हुआ। विवाह प्रसंग के दौरान राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा दे मेरो व्याह जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। जीवंत झांकी के माध्यम से विवाह दृश्य का मनोहारी चित्रण किया गया जिसका भक्तों ने पूजन और आरती कर आशीर्वाद लिया।

आचार्य रोहित वत्स जी ने प्रवचन में कहा कि वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने वाले संस्कारों का आधार आस्था और समर्पण है। उन्होंने रुकमणी जी की अटूट श्रद्धा का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे रुकमणी जी ने मन ही मन श्रीकृष्ण को जीवनसाथी स्वीकार किया और अंतत: श्रीकृष्ण ने उनका स्वयंवर जीतकर विवाह किया। यह दिव्य आयोजन पहाड़ीखेरा सहित हरद्वाही, उमरी, जमुनिहा, दिया कोटी टोला झंडा, सहपुरा, नैगुवा, सिलधरा, इटौरा, भसुंडा आदि गांवों के हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। प्रतिदिन मुख्य यजमान प्रमोद पाण्डेय द्वारा भगवान की आरती व पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा है। सिद्ध झाली हनुमान मंदिर इस पूरे क्षेत्र का मुख्य आस्था केंद्र बना हुआ है जहां श्रद्धालु धर्मलाभ लेकर जीवन को धन्य मान रहे हैं।

Created On :   10 Oct 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story