Panna News: श्री रामचरितमानस पाठ के समापन पर हुआ भंडारा

श्री रामचरितमानस पाठ के समापन पर हुआ भंडारा

    Panna News: शाहनगर के हरदौल चौक में रविवार को भंङारे का आयोजन कराया गया। जहां विधि विधान से हवन.यज्ञ के पश्चात कन्या भोजन, ब्राम्हण भोजन कराया गया। काबिलेगौर है कि विगत 10 वर्षों से शाहनगर के हरदौल चौक परिसर पर नगर के रामायण मंङल द्वारा मानस पाठ महीने के प्रत्येक शनिवार को सामूहिक रूप से किया जा रहा। जिसके समापन पर 19 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे 24 घंटे का अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराया गया। रविवार को उक्त स्थान पर भंडारेा का आयोजन कराया गया जिसमें नगर के पुरोहित पंङित रमेश चौबे एवं शास्त्री सुरेन्द्र ओझा ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ कराया जिससे सारा वातावरण पवित्र एवं धर्ममय हो गया।

    यह भी पढ़े -भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल, निजी निर्माण कार्याे में उपकर की वसूली को लेकर श्रम विभाग उदासीन

    Created On :   21 Oct 2024 6:27 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story