- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टायर फटने से बुलेरो पलटी, आधा दर्जन...
Panna News: टायर फटने से बुलेरो पलटी, आधा दर्जन घायल

- टायर फटने से बुलेरो पलटी
- आधा दर्जन घायल
Panna News: कुंभ में स्नान हेतु यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही एक बुलेरो वाहन का टायर अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक बच्ची सहित आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार को अजयगढ-बांदा रोड पर छटवां मील के पास देवपुर पिष्टा के नजदीक हुआ। बुलेरो में आठ लोग सवार थे जो अजयगढ तहसील के बरकोला गांव से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। घायलों में ठाकुरदीन यादव, सुहागरानी यादव, भैया राम यादव, संतोष यादव, चांदनी यादव, शांति यादव, धर्मकली यादव और राजेश शामिल है। सभी घायल बरकोला ग्राम के निवासी है। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के दौरान कार के पीछे आ रही एक बाइक भी अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे उतर गई।
Created On :   27 Feb 2025 12:17 PM IST