- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हिस्सा बांट के विवाद पर भाई के साथ...
Panna News: हिस्सा बांट के विवाद पर भाई के साथ की मारपीट

By - Bhaskar Hindi |22 Feb 2025 5:19 PM IST
- हिस्सा बांट में हुआ विवाद
- हिस्सा बांट के विवाद पर भाई के साथ की मारपीट
Panna News: हिस्सा बांट के विवाद पर छोटे भाई के साथ बडे भाई व उसकी पत्नी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी लखन पाल पिता स्वर्गीय गुलिया पाल उम्र ४६ वर्ष निवासी रोहनिया थाने में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २० फरवरी को वह अपने घर के बाहर खडा था तभी बडा भाई रामकिशोर पाल व उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पाल आ गए वह हिस्सा बांट पर दोनों विवाद करने लगे। भाई रामकिशोर ने सिर पर डण्डा मारा तथा भाभी सुनीता पाल द्वारा हाथ-घूसों से मारपीट की गई। दोनों द्वारा जाते समय जान से मारने की धमकी दी गई फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   22 Feb 2025 5:19 PM IST
Next Story