- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार और बाइक की आमने- सामने हुई...
Panna News: कार और बाइक की आमने- सामने हुई भिडंत, एक गंभीर रूप से घायल

- कार और बाइक की आमने- सामने हुई भिडंत
- एक गंभीर रूप से घायल
Panna News: अजयगढ के धरमपुर थाना अन्तर्गत शहपुरा रोड मे एक तेज रफ्तार कार तथा बाइक के बीच आमने समाने भिंडत हो गई। घटित दुर्घटना में जिला ग्राम छतैनी निवासी ४० वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल बाबूलाल अहिरवार पिता भवानीदीन अहिरवार निवासी छतैनी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अजयगढ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सिर में अधिक चोटे होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि बाबूलाल अहिरवार अपनी मोटर साइकिल से अपनी भाभी को लेने अपने गांव छतैनी पिष्टा तिगैला जा रहा था। शहपुरा रोड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-१८-सीए-५१०१ के चालक द्वारा बाइक को सामने से टक्कर मार दी। पुलिस द्वारा घटना के बाद कार को जप्त कर लिया गया है। थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Created On :   22 Sept 2025 2:17 PM IST