- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत सचिव, सहायक सचिव सहित एक...
Panna News: पंचायत सचिव, सहायक सचिव सहित एक अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज

- पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत
- पंचायत सचिव, सहायक सचिव सहित एक अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज
Panna News: पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हीरापुर के पंचायत सचिव अली मोहम्मद, सहायक सचिव जीतेन्द्र दुबे सहित एक अन्य जीतेन्द्र दुबे के भाई अरविन्द उर्फ राजा दुबे के विरूद्ध सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी पुलिस द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत निवासी सतेन्द्र पिता पुष्पेेन्द्र तिवारी के साथ गाली-गलौंच, मारपीट करने तथा जान से धमकी देेने को लेकर बीएनएस की धारा 296, 115(२), 351(२)3(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। घटना के संबंध में फरियादी सतेन्द्र तिवारी पिता पुष्पेन्द्र तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी हीरापुर दिनांक 13 जुलाई को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 24 जून 2025 को दोपहर लगभग 11-12 बजे ग्राम पंचायत हीरपुर में अपने घर के सामने सीसी रोड के ऊपर गढ्ढे तथा नाली साफ न होने के कारण सडक में कीचड तथा पानी भरा रहने की शिकायत पर से मंगलवार की जनसुनवाई में आवेदन देने गया था।
पंचायत भवन के अंदर बैठे पंचायत के सहायक सचिव जीतेन्द्र दुबे को मैंने आवेदन दिया तो वह मुझे गालियां देने लगा तथा बोला कि यहां कोई तुम्हारा शासकीय काम नहीं होगा जिस पर मैंने उससे कहा कि तुम्हारी ऊपर शिकायत करूंगा बस इसी बात पर जीेतेन्द्र दुबे मेरे साथ मारपीट करने लगा। वहीं पर बैठै जीतेन्द्र दुबे का भाई अरविन्द उर्फ राजा दुबे भी मुझे गालिया देने लगा तो मंैने उससे कहा कि तुम बीच में क्यों बोलते हो तो उसी बात पर अरविन्द उर्फ राजा दुबे ने भी मारपीट की फिर वहीं बैठा ग्राम पंचायत सचिव अली मोहम्मद मुझसे बोला कि ज्यादा नेता बनता है इसको पकडकर मारो तब तीनों लोग मुझे पकडकर पंचायत के दूसरे कमरे में ले जाकर मारपीट करने लगे। जिससे चोटे आईं इसके बाद मैं चिल्लाया तो मेरे चाचा के पुत्र राज तिवारी और गांव के कुंज बिहारी बाजपेयी ने बीच-बचाव किया तब मैं घर जाने लगा तो तीनों बोले अब नेता बने तो तुझे जान से खत्म कर देगें। घटना दिनांक के बाद वह तीनों आरोपियों से भयभीत रहा और इसके चलते दिनांक 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।
Created On :   15 July 2025 11:31 AM IST