Panna News: हर्षोल्लास व सद्भावपूर्वक मनायें आगामी त्यौहार: कलेक्टर

हर्षोल्लास व सद्भावपूर्वक मनायें आगामी त्यौहार: कलेक्टर
  • हर्षोल्लास व सद्भावपूर्वक मनायें आगामी त्यौहार: कलेक्टर
  • श्री बल्देव उत्सव एवं जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि आगामी दिवसों में विभिन्न त्यौहारों को हर्षोल्लास एवं सद्भावपूर्वक मनाया जाए। विभिन्न अवसरों पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा आवश्यक तैयारियों के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारी समय पूर्व आवश्यक प्रबंध सुनिश्ति करें जिससे श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी भी प्रकार की समस्या अथवा असुविधा का सामना न करना पडे। जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 14 अगस्त को बलराम जयंती एवं 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत संपन्न हुई। तैयारी बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी, एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक के अवसर पर अवगत कराया कि इस वर्ष के धार्मिक आयोजन में पर्व के लिए निर्धारित राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बार पर्ची व्यवस्था पर प्रतिबंध रहेगा।

स्वीकृत राशि का अग्रिम आहरण भी किया जा सकेगा। श्रद्धालुओ से विभिन्न सामग्री प्राप्त करने पर कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने विभिन्न पर्वों के दौरान पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं को सुलभ तरीके से दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित मेडिकल टीम की तैनाती, नगर पालिका की सडकों की मरम्मत, सही गुणवत्ता की सामग्री का भोग में उपयोग सहित नियमित अंतराल पर साफ.-सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती कर पुलिस प्रशासन से जरूरी समन्वयए निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक रूप से जनरेटर की व्यवस्था तथा व्यवस्थित रूप से दान व चढावा इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त शुद्ध पेयजल, बेरीकेटिंगए एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था, मंदिर पहुंच मार्ग को दुरूस्त कराने, सुरक्षा प्रबंध सहित सभी मंदिरों में जरूरी मरम्मत कार्य व साफ.-सफाई व्यवस्था समय पूर्व कराने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रागंण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष हरछट पर्व पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न पर्वों के दौरान जनसुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए। उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष के आयोजन में भी किसी विशेष प्रवेश व्यवस्था पर रोक रहेगी। उन्होंने मंदिर परिसरों में अग्निशामक यंत्रों के सही संचालन का परीक्षण करने सहित प्रसाद वितरण की उचित व्यवस्था व बेहतर यातायात के संबंध में अवगत कराया।

कार्यक्रमों की रूपरेखा

श्री बल्देव उत्सव हलषष्ठी का कार्यक्रम श्री बल्देव जी मंदिर पन्ना में होगा। 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव, 19 अगस्त को रात्रि 9 बजे छट तथा 20 अगस्त को रात्रि 10 बजे से भण्डारा एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इसी तरह श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना प्रांगण में 16 अगस्त से जन्माष्टमी के विविध कार्यक्रम होंगे। इस दिन रात्रि 12 से 1:30 बजे तक से कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम होगा। इसी तरह 17 अगस्त को दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक दधिकांदो एवं रात्रि 10:30 से रात्रि 12 बजे तक भण्डारा एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि 22 अगस्त को रात्रि 12 से 1 बजे तक छट, 31 अगस्त को दोपहर 2 से 3 बजे तक राधा अष्टमी तथा 1 सितम्बर को दोपहर 3 से 4 बजे तक साधु संतों का भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम अन्य मंदिरों में भी होगा। इस क्रम में श्री गोविन्द जी मंदिर पन्ना में 16 अगस्त को रात्रि 11:30 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत छट तथा भण्डारा एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी तरह 16 अगस्त को श्री नवल किशोर मंदिर पन्ना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम रात्रि ०9 बजे, श्री बिहारी जी मंदिर रामबाग एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर बेनीसागर में रात्रि 9:30 बजे तथा श्री सारंगधर जी मंदिर सारंगपुर एवं इटवांखास के जुगल किशोर मंदिर में रात्रि 12 बजे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम होंगे।

Created On :   2 Aug 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story