- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्ट्रेट पन्ना की नकल शाखा में दो...
Panna News: कलेक्ट्रेट पन्ना की नकल शाखा में दो दिन से ताला, नागरिक परेशान

Panna News: कलेक्ट्रेट पन्ना की नकल शाखा में लिपिक न होने के कारण बीते दो दिनों 7 और 8 अक्टूबर को जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार दो दिन तक शाखा का दरवाजा बंद रहा जिसके चलते न तो पहले जमा की गई रसीदों पर नकल दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति मिल सकी और न ही नए आवेदनों को स्वीकार किया जा सका। जानकारी के अनुसार नकल शाखा में पदस्थ रहे लिपिक प्रमोद चौबे को तत्कालीन कलेक्टर सुरेश कुमार ने अजयगढ़ स्थानांतरित कर दिया था। उनके स्थान पर कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक रामलखन अग्रवाल को पदस्थ करने के आदेश हुए लेकिन श्री अग्रवाल के अवकाश पर चले जाने के कारण इस शाखा में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसी कारण महत्वपूर्ण नकल शाखा में लगातार दो दिनों तक कामकाज ठप रहा।
अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद खुली व्यवस्था
आज ०9 अक्टूबर को जब कई अधिवक्ता और नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को इस गंभीर लापरवाही से अवगत कराया तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। शाम करीब ०4 बजे आनन-फानन में रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ धर्मेंद्र शर्मा को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नकल शाखा में बिठाया गया। जिसके बाद आवेदनों और वितरण का काम शुरू हो सका। जिले के सुदूर अंचलों से आए लोगों को इस अतिआवश्यक कार्य के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। नवागत कलेक्टर ऊषा परमार इस समय कमिश्नर कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल गई हुई हैं। नकल जैसी महत्वपूर्ण शाखा में इस तरह की अव्यवस्था और लापरवाही नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
यह भी पढ़े -सीईओ ने रैपुरा की ग्राम पंचायतों की ली समीक्षा बैठक, सीईओ के सामने हरदुआ रावजू सचिव ने की पत्रकार से अभद्रता
इनका कहना है
नकल शाखा में पदस्थ लिपिक का अजयगढ़ के लिए स्थानांतरण हो जाने के कारण अन्य जिसको वहां पर पदस्थ किया गया है वह अवकाश पर है। इस वजह से अभी वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ऑर्डर किया जा रहा है।
उमाशंकर दुबे, कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट पन्ना
Created On :   10 Oct 2025 12:41 PM IST