- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जुताई करते समय खेत के किनारे खाई...
Panna News: जुताई करते समय खेत के किनारे खाई में पलटा टै्रक्टर, चालक की मौत

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक चालक रामावतार गौतम पिता संतोष गौतम उम्र ३५ वर्ष निवासी सारंगपुर नई बस्ती अपने निजी टै्रक्टर से सारंगपुर गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर रामखिलावन चौधरी के खेत की जुताई करने के लिए गया हुआ था। सुबह करीब १0 बजे खेत के किनारें खाई के समीप खेत की जमीन की जुताई के लिए कल्टीवेटर मोडते समय ट्रैक्टर का पिछला पहिया फिसल गया जिससे वाहन करीब आठ फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खेत मालिक ने दुर्घटना की सूचना तत्काल परिजनों व पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर शाहनगर थाना से एएसआई शिवेन्द्र सिंह हमराही स्टाफ के साथ रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। टै्रक्टर पलट जाने के बाद करीब ०८ फिट नीचे खाई में मृतक का शव ट्रैक्टर से दबा था जिस पर शव तथा टै्रक्टर को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई और पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ग्रामीणों के सहयोग से शव तथा टै्रक्टर को बाहर निकलवाया पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। परिजनों के अनुसार रामावतार तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं। छोटे भाई की पूर्व में करंट लगने से मौत हो चुकी है जबकि बड़े भाई की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेदारी रामावतार पर ही थी। उसकी अचानक मृत्यु से परिवार पर गहरा संकट छा गया है।
Created On :   10 Oct 2025 12:39 PM IST














