- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत बृजपुर में स्थानापन्न...
Panna News: ग्राम पंचायत बृजपुर में स्थानापन्न सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मलिन आज

- ग्राम पंचायत बृजपुर में
- स्थानापन्ना सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मलिन आज
Panna News: जिले में पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आनी वाली ग्राम पंचायत बृजपुर की सरपंच श्रीमती सियारानी अहिरवार का विगत दिनांक ०५ मई को सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया था। जिस वजह से ग्राम पंचायत बृजपुर के सरपंच का पद रिक्त हो गया है। सरपंच के पद की आकस्मिक रिक्ती हो जाने पर सरपंच पद के निर्वहन हेतु स्थानापन्न सरपंच के निर्वाचन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर पंचायत सचिव द्वारा दिनांक २१ मई २०२५ को दोपहर १२ बजे से ग्राम पंचायत भवन में आयोजित पंचायत के सम्मलिन के संबंध में ग्राम पंचायत के उपसरपंच सहित सभी पंचों को गत दिनांक १६ मई को सूचना जारी कर दी गई है।
स्थानापन्न सरपंच के चुनाव की सूचना जारी होने के बाद ग्राम पंचायत में राजनैतिक सरगर्मियां बीतों दिनों से तेज हो गई है जो जानकारी सामने आई है स्थानापन्न सरपंच के निर्वाचन में ग्राम पंचायत के वे ही पंच पात्र होगें जिस प्रवर्ग में सरपंच का पद पंचायत सरपंच के निर्वाचन में निर्धारित हुआ था। ग्राम पंचायत बृजपुर में मृतिका सरपंच अनुसूचित जाति महिला वर्ग के आरक्षित पद पर निर्वाचित हुई थी और उनके आकस्मिक निधन के पश्चात स्थानापन्न सरपंच का निर्वाचन भी अनुसूचित जाति महिला वर्ग के पंचों में से किया जायेगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बृजपुर में अनुसूचित जाति महिला की कुल तीन पंच श्रीमती सरोज अहिरवार, श्रीमती माया डुमार तथा श्रीमती शंकुतला अहिरवार है और इन्हीं तीनो पंचो में से किसी एक को सम्मलिन में पंचो की बहुमत की राय अनुसार स्थानापन्न सरपंच चुना जायेगा।
Created On :   21 May 2025 1:12 PM IST