- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मजदूर की मौत पर ठेकेदार के विरूद्ध...
Panna News: मजदूर की मौत पर ठेकेदार के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज

- मजदूर की मौत पर ठेकेदार के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज
- निर्माणाधीन पानी की टंकी में गिरने से हुई थी मौत
- सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
Panna News: गुनौर थाना पुलिस द्वारा निर्माणाधीन पानी की टंकी में गिरने से हुए हादसे में मजदूर की मौत के मामले की जांच कार्यवाही करते हुए सुरक्षा प्रबंधनों में लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछौड़ी में दिनांक २८ मार्च २०२५ को निर्माणाधीन पानी की टंकी से उतरते समय गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर मृतक हर्षित रजक पिता कमलेश रजक उम्र २० वर्ष निवासी महुना थाना बिनायका जिला सागर की जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए लाये जाने के बाद चिकित्सक द्वारा जांच करते हुए उसे मृत पाया गया। मजदूर की मौत की घटना में पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम किया गया तथा मर्ग जांच विवेचना के दौरान घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए साक्षियों के कथन लिए गए।
घटना स्थल एवं साक्षियों के कथनो से यह तथ्य सामने आया कि निर्माणाधीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराते समय आरोपी ठेकेदार शुभम रजक पिता मिहीलाल रजक उम्र २९ वर्ष निवासी दीनदयाल नगर सागर द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। ठेकेदार द्वारा सेफ्टी नेट सुरक्षा के लिए लगाया जाना आवश्यक था जो कि नहीं लगाया गया था प्रकरण की जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाते समय लापरवाही व उपेक्षा बरती गई है जिसकी वजह से दिनांक २८ मार्च को लगभग ०२:३८ बजे मृतक हर्षित रजक की गिरने से चोटे आई और उसके कारण मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग जांच कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी ठेकेदार शुभम रजक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 1०६(१) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   4 May 2025 2:14 PM IST