Panna News: वैवाहिक कार्यक्रम की बारात में डांस को लेकर हुआ विवाद, मारपीट

वैवाहिक कार्यक्रम की बारात में डांस को लेकर हुआ विवाद, मारपीट
  • वैवाहिक कार्यक्रम की बारात के दौरान डांस करने को लेकर हुए विवाद
  • मारपीट तक पहुंचा मामला

Panna News: पन्ना शहर में विगत दिनांक ०१ मई को रात में करीब ११:३० बजे वैवाहिक कार्यक्रम की बारात के दौरान डांस करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी शाहरूख खान पिता फिरोज खान उम्र २४ वर्ष ने अपने साथी आशीष सेन के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०१ मई को मैं अपने दोस्त सत्यम के भाई रवि कुशवाहा की शादी की बारात में आशीष सेन के साथ गया था। आशीष सेन का विवाद टिकुरिया मोहल्ला के धीरज जैन के साथ चल रहा है।

रात्रि करीब ११:३० बजे की बात है बारात पंचम सिंह चौराहे के पास पहुंची कि मैं डांस कर रहा था उसी समय अक्कू रैकवार व पोते रैकवार ने डांस करते समय मुझे धक्का दे दिया मना किया तो हक्कू रैकवार गालियां देते हुए बोला कि तुम आशीष सेन के दोस्त हो डांस कैसे कर रहे हो तो मंैने गाली देने से मना किया तब अक्कू डण्डे से मारपीट करने लगा। आशीष ने बचाव किया तो वहीं खडे पोते ने आशीष के साथ मारपीट की इसी दौरान बारात में शामिल अरमान आँर हनू बंजारा ने आकर बीच-बचाव किया। तब दोनों जाते हुए बोले कि यदि थाना में रिपोर्ट की तो जान खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   4 May 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story