Panna News: जिला टॉस्क फोर्स समिति की हुई बैठक

जिला टॉस्क फोर्स समिति की हुई बैठक
  • लेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को
  • जिला टॉस्क फोर्स समिति की हुई बैठक

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बाल एवं कुमार श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के तहत गठित जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक हुई। इस मौके पर समितियों के कर्तव्य की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही बंधक श्रमिक के पुनर्वास के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही तथा नवीन केन्द्रीय बंधक श्रम पुनर्वास योजना 2021 के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर द्वारा बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के संबंध में अन्य विभागों की अपेक्षित कार्यवाही की जानकारी लेकर बंधक श्रम उन्मूलन की कार्ययोजना पर आवश्यक चर्चा की गई।

बैठक में समितियों की नियमित त्रैमासिक बैठक, विशेष अभियान के माध्यम से बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने, इनके स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा लाभ सहित योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने, अन्य योजनाओं से लाभांवित करनेए नियम एवं अधिनियम अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही सहित बंधक श्रम प्रथा के विरूद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श किया गया। जिला कलेक्टर ने जिले में अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए शिकायत निवारण की बेहतर व्यवस्था तथा काउंसलिंग पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए। ग्राम पंचायतों के पलायन रजिस्टर को अपडेट करने के लिए भी कहा। बैठक में जिपं सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर, श्रम पदाधिकारी संजय आर्या, श्रम निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी वेदमणि दाहिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Feb 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story