Panna News: संभाग आयुक्त ने प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी

संभाग आयुक्त ने प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा
  • संभाग आयुक्त ने प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी

Panna News: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले पन्ना जिले के प्राचार्यों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी रूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश के बावजूद परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जिन प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकी गई हैं उनमें जितेंद्र कुमार त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहरगाय, साजन बासौर, हुकम सिंह यादव व्याख्याता हाईस्कूल कन्या शाहनगर, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल पडेरी, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक अमानगंज, संतोष कुमार शर्मा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाईस्कूल दमुइया, चौतलाल प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक टिकरिया की वेतनवृद्धि रोकी गई है।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आव्हान किया है कि अपने अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 2024-25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सकें। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

Created On :   25 Feb 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story