- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर...
Panna News: चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

- मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ
- चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
Panna News: मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आवाहन पर पन्ना जिले के चिकित्सकों ने आज भी काली पट्टी बांधकर अपना शासकीय कार्य संपादित किया एवं विरोध दर्ज कराया। मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग एवं गैस राहत विभाग में कार्यरत 15000 शिक्षकों एवं जूनियर डॉक्टर का प्रतिनिधित्व करता है। चिकित्सा महासंघ की कार्यकारिणी समिति की दिनांक 16 फरवरी २०25 को आयोजित बैठक में 7 घटक संगठनों के प्रदेश स्तर संभाग स्तर एवं जिला स्तर के उपस्थिति पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से चिकित्सकों की विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेशव्यापी आंदोलन को प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है।
इसी तारतम्य में पन्ना जिले के चिकित्सकों ने पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के माध्यम से शासन को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया था। मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ पन्ना के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय के निर्देश अनुसार क्रमिक रूप से आंदोलन जारी रहेगा। आज के विरोध प्रदर्शन में मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र खरे, डॉ. प्रदीप द्विवेदी, डॉ. नीलम पटेल, डॉ. शोभित तिवारी, डॉ. हेमंत चौरहा, डॉ अंजली, डॉ. तनुश्री सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Created On :   22 Feb 2025 12:48 PM IST