Panna News: पन्ना टाईगर रिजर्व एवं गंगऊ अभ्यारण्य क्षेत्र में बनेगा ईको सेंसिटिव जोन

पन्ना टाईगर रिजर्व एवं गंगऊ अभ्यारण्य क्षेत्र में बनेगा ईको सेंसिटिव जोन
  • पन्ना टाईगर रिजर्व एवं गंगऊ अभ्यारण्य क्षेत्र में बनेगा ईको सेंसिटिव जोन
  • संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई मॉनीटरिंग समिति की प्रथम बैठक

Panna News: कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को मडला स्थित कर्णावती व्याख्यान केन्द्र में पन्ना टाईगर रिजर्व एवं गंगऊ अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रस्तावित ईको सेंसिटिव जोन के संबंध में मॉनीटरिंग समिति की बैठक हुई। भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ०5 जून 2024 को इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए गठित समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. रावत सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, कलेक्टर छतरपुर पार्थ जायसवाल, क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक के दौरान ईको सेंसिटिव जोन के लिए आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जे.पी. सोनकर, सहायक संचालक हरमन त्रिपाठी सहित केन-बेतवा लिंक अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। संभागायुक्त डॉ. रावत ने ईको सेंसिटिव जोन का नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत आयोजित मॉनिटरिंग कमेटी की प्रथम बैठक में कहा कि निर्धारित कार्य योजनानुसार ईएसजेड के लिए आगामी कार्यवाही की जाए। इसमें पन्ना, छतरपुर एवं दमोह जिले के 67 ग्रामों को शामिल किया गया है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलवार तैयार मैप अनुसार आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार करने व 2026 तक जोनल मास्टर प्लॉन तैयार करने के लिए विचार.विमर्श किया गया।

इस दौरान मॉनीटरिंग कमेटी के माध्यम से विभिन्न मुद्दों के निराकरण और प्रस्तावित जोन में लैंड यूज एरिया पर भी आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सेंसिटिव जोन के संबंध में जारी निर्देशों के तहत तीन प्रकार के उपाय किए जाना हैंए जिसके तहत पूर्णत: प्रतिबंधितए नियंत्रित और बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं। इस दौरान ध्वनि और वायु प्रदूषण सहित अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों के लिए जारी नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसमें सभी प्रकार की व्यवसायिक खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध सहित नवीन उद्योग स्थापना पर भी रोक रहेगी। नेशनल पार्क के एक किमी के दायरे में ही होटल व रिसोर्ट संचालित होंगे। जोन में सभी प्रकार की ईको फ्रेंडली गतिविधियों को बढावा मिलेगा। इसमें रैन वॉटर हॉर्वेस्टिंग, स्किल डेवलपमेंट एवं पौधरोपण जैसी गतिविधियां शामिल हैं। बैठक में नेशनल पार्क की क्षेत्र संचालक द्वारा ईको सेंसिटिव जोन के बारे में जनजागरूकता गतिविधियों, जोनल मास्टर प्लॉन की आवश्यकता तथा विभिन्न प्रस्तावित जरूरी कार्यों व आवेदनों के निराकरण सहित समिति में विशेषज्ञों की नियुक्ति के संबंध में अवगत कराया गया। केन बेतवा परियोजना के अभियंता द्वारा बांध एवं नहर के विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान कुछ मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिस पर प्रस्तावित जोन के दृष्टिगत निर्धारित एसओपी का पालन कर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अन्य गतिविधियों के संचालन पर सहमति बनी। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों को भी अवरूद्ध किए बगैर समन्वय से जरूरी कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व मोहित सूद द्वारा बैठक एजेण्डा और ईको सेंसिटिव जोन के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

Created On :   8 May 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story