- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चना, सरसों, मसूर के उपार्जन के लिए...
Panna News: चना, सरसों, मसूर के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन १० मार्च तक

- रबी उपार्जन २०२५ के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर
- चना, सरसों, मसूर के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन १० मार्च तक
Panna News: रबी उपार्जन २०२५ के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर चना, सरसों, मसूर तथा गेहूं की खरीदी किसानों से की जायेगी। समर्थन मूल्य पर खरीदी के कार्य के लिए किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि चना, सरसों व मसूर के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का कार्य १० मार्च २०२५ तक किया जायेगा। वहीं गेहूं फसल हेतु पंजीयन का कार्य ३१ मार्च तक चलेगा। प्रभारी आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों को सम्मलित करते हुए पंजीयन कार्य हेतु सहकारी समितियों के ४६ पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। जहां पहुंचकर किसान नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं इसके अतिरिक्त स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से किसान मोबाइल एप से भी पंजीयन कर सकते हैं। एमपी आनलाईन एवं कियोस्क सेण्टरों के माध्यम से वह पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जहां पर पंजीयन के लिए प्रति पंजीयन पचास रूपए की अधिकतम राशि निर्धारित की गई है।
आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित सभी सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी-अपनी समिति कार्य क्षेत्र अंतर्गत किसान पंजीयन हेतु प्रचार-प्रसार कर निर्धारित अवधि में किसान पंजीयन कार्य पूरा हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उपार्जन एवं किसानेां से जुडे संबधित विभाग खाद्य, सहकारिता, राजस्व, कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी भी अपने भ्रमण के दौरान किसानों को पंजीयन संबधी जानकारी दें। पंजीयन केन्द्र स्तरों पर समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पंजीयन का कार्य संपादित करायें। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक १०९७ किसानों के द्वारा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कराया गया है।
पीडीएस हितग्राहियों की ई-केवायसी जरूरी
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह खाद्यान्न प्रदाय किया जाता है। खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए हितग्राही परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवायसी आवश्यक है। जिसके लिए अभियान चलाकर पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवायसी का कार्य किया जा रहा है जो उचित मूल्य दुकानों में निरंतर ०४ मार्च २०२५ तक जारी रहेगा। जिले में ८ लाख ५७ हजार ४६० पात्र हितग्राहियों के विरूद्ध अभी तक ५ लाख ३७ हजार ३२७ हितग्राहियों की पीओएस मशीन में आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से ई-केवायसी पूणर्र््ा हो चुकी है और अभी जिले में ०३ लाख २० हजार १२३ हितग्रहियों की ई-केवायसी होना शेष है। हितग्राही निर्धारित अवधि के पूर्व नजदीकी उचित मूल्य दुकान में आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पीओएस मशीन में अंगूठा निशानी सत्यापन करााकर ई-केवायसी कराने का कष्ट करें ताकि खाद्यान्न की पात्रता भविष्य में जारी रह सके।
Created On :   27 Feb 2025 12:38 PM IST