Panna News: तहसीलदारों की कलम बंद हड़ताल से किसान और आम नागरिक परेशान

तहसीलदारों की कलम बंद हड़ताल से किसान और आम नागरिक परेशान
  • तहसीलदारों की कलम बंद हड़ताल से किसान और आम नागरिक परेशान

Panna News: जिले में पिछले 12 दिनों से चल रही तहसीलदारों की कलम बंद हड़ताल ने किसानों और आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अपनी मांगों को लेकर ०6 अगस्त से हड़ताल पर गए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कारण राजस्व से जुड़े सभी काम ठप पड़ गए हैं जिससे अन्नदाता बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

राजस्व कार्य पूरी तरह ठप

इस हड़ताल से सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्व न्यायालय के मामले हुए हैं। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और स्थल जांच रिपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरह से रुक गए हैं। किसान अपने कामों के लिए रोज तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बाबू से पेशी की नई तारीख लेकर मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। अजयगढ़ तहसील में ही तीन मंडलों के लगभग 1000 से अधिक राजस्व प्रकरण लंबित हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है।

हड़ताल की वजह

यह हड़ताल प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर की जा रही है जिसका विरोध राजस्व को न्यायिक और गैर न्यायिक दो वर्गों में विभाजित करने के सरकार के फैसले से है। हड़ताल के दौरान तहसीलदारों ने अपने सरकारी वाहनों का उपयोग बंद कर दिया है और डिजिटल सिग्नेचर के डोंगल भी सीलबंद कर दिए हैं जिससे कोई भी ऑनलाइन या दफ्तरी काम नहीं हो पा रहा है।

राहत की उम्मीद

किसान अब सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द तहसीलदारों की मांगों को मान लिया जाए ताकि वह काम पर लौट सकें और उनके रुके हुए काम पूरे हो सकें। यह हड़ताल न केवल किसानों बल्कि आम जनता के भी कई जरूरी कामों को प्रभावित कर रही है। पन्ना जिले की 9 तहसीलों में बीते 12 दिनों से तहसीलदार व नायब तहसीलदार हड़ताल पर है।

Created On :   19 Aug 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story