- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर निकालने से मना करने की...
Panna News: ट्रैक्टर निकालने से मना करने की बुराई के विवाद में मारपीट

- पन्ना जिले के अमानगंज थाना के ग्राम हिनौती में
- ट्रैक्टर निकालने से मना करने की बुराई के विवाद में मारपीट
Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज थाना के ग्राम हिनौती में ट्रैक्टर खेत से निकालने पर मना करने की बुराई पर हुए विवाद में महिला तथा उसकी पुत्री के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया रामबाई पति बहोरी कोरी उम्र ३५ वर्ष निवासी हिनौती थाना अमानगंज ने अपनी पुत्री मोहनी कबीरपंथी के साथ थाना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है फरियादिया ने घटना विवाद को लेकर बताया कि मोहल्ले का धम्मा कोरी मेंरे खेत से ट्रैक्टर निकालता है मना करने पर नहीं मानता।
यह भी पढ़े -स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्नत सार्वजनिक शौंचालय का हुआ लोकार्पण
इसी बात पर हमारी उनसे बुराई चल रही है और इसी बुराई को लेकर दिनांक १८ नवम्बर २०२४ की रात करीब १० बजे धम्मा कोरी घर के सामने गली में आकर गालिया दें रहा था तब मैं और मेरी पुत्री मोहनी घर से बाहर निकलकर आए और उससे कहा कि तुम हमारे खेत से ट्रैक्टर निकालते हो और हमें ही गालियां देते हो तभी धम्मा का लडका नरेन्द्र आया और मेरी पुत्री मोहनी के साथ मारपीट करने लगा बचाने गई तो धम्मा की पुत्री ज्योति आ गई और मुझसे लिपट गई और हांथ-घंूसों से मारपीट करने लगी तभी मौके पर आए देवर बद्री कोरी ने आकर बीच-बचाव किया तब तीनों लोग कह रहे थे कि दोबारा ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो जान खत्म कर देगें। फरिय़ादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -पशु चिकित्सालय के लिए वर्ष २०१३ में आई आठ लाख से अधिक की राशि, पशुपालन विभाग के सहायक संचालक को जानकारी ही नहीं
Created On :   21 Nov 2024 1:27 PM IST