- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चोरी की घटना के तीन बाद भी पुलिस के...
Panna News: चोरी की घटना के तीन बाद भी पुलिस के हांथ खाली, नहीं लगा पाई सुराग

- चोरी की घटना के तीन बाद भी पुलिस के हांथ खाली
- नहीं लगा पाई सुराग
Panna News: मोहन्द्रा में 10 और 11 सितंबर को लगातार दो चोरियों की घटना सामने आई। जिसमें ११ सितम्बर को कस्बे के जनकपुर मोहल्ले में रामकिशन पटेल के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी के बाद सीसीटीव्ही कैमरों की जांच में पुलिस के हांथ एक संदिग्ध की तस्वीर लगी है लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी पुलिस अब तक उस संदिग्ध का सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में स्थानीय लोग दहशत और आक्रोश में है। जब चेहरा, कपड़े और हुलिया सामने आने के बाद भी अगर पुलिस किसी व्यक्ति को तीन दिन बाद भी ना तलाश पाए तो फिर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने का क्या लाभ है।
पूर्व में भी बस स्टैंड में एक कियोस्क सेंटर में हुई चोरी की घटना के आरोपी की तस्वीर सीसीटीव्ही कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस उक्त व्यक्ति को तलाश नहीं कर पाई थी। बसस्टैंड में ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने संतोष अग्रवाल की दुकान में 10 सितंबर को चोरी हुई। इसके पूर्व इसी पंचायत कार्यालय के आसपास तीन और जगह चोरी हो चुकी है। जबकि इस मार्ग में स्थित ऐसी दर्जनों दुकानें हैं जिन्हें पिछले दो-तीन सालों के दरिमयान चोरों ने निशाना बनाया है और इन सभी में एक ही बात समान है कि पुलिस के हांथ आज तक चोर नहीं आया। लोगों का कहना है कि चौकी पुलिस अपराधों के खुलासे में फिसड्डी ही रही है।
Created On :   15 Sept 2025 12:00 PM IST