- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पान बरेजा में आग लगने से लाखों रुपए...
Panna News: पान बरेजा में आग लगने से लाखों रुपए की हुई क्षति

By - Bhaskar Hindi |17 May 2025 6:10 PM IST
- सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत पटना तमोली के बफर हाई हार में
- पान बरेजा में आग लगने से लाखों रुपए की हुई क्षति
Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत पटना तमोली के बफर हाई हार में पान बरेजा में आग लगने से लाखों रुपए की फसल एवं वरेजा में स्थित नलकूप तथा पानी पाइप जल कर राख हो गए। कृषक मनोज चौरसिया पिता राजा राम चौरसिया ने बताया की दोपहर लगभग 1 से 2 बजे का समय था उसी दौरान बरेजा के समीप कुछ व्यक्तियों द्वारा बरेजा की रद्दी लकडियों पर आग लगाई गई उसी के समीप एक तिरपाल पड़ा हुआ था। जिस आग बढऩे लगी वहीं समीप स्थित मनोज चौरसिया के पान वरेज तक आग पहुंच गई और देखते ही देखते वरेज आग की चपेट में आ गया। मनोज चौरसिया द्वारा बताया गया की 40 पारी पान वरेज लगा हुआ था। वहीं पर पानी की पाइप एवं नलकूप भी आग की चपेट में आ गये। जिससे करीब चार लाख रूपए की क्षति हो गई। आगजनी की जानकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग को दी गई।
Created On :   17 May 2025 6:10 PM IST
Next Story