- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया...
Panna News: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Panna News: पन्ना-कटनी मार्ग पर स्थित पाषणगढ़ ताज सफारी रिसोर्ट एवं हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हृदय रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को पाषणगढ़ ताज सफारी रिसोर्ट पन्ना में आयोजित किया गया। जहां पर क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क हृदय की जांच, ईसीजी, इको एवं ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई।
जिसमें ओमेगा हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी टीम एवं उनके स्टाफ का सहयोग रहा। ताज रिसोर्ट के डॉ. अंकित असाटी एवं ओमेगा हॉस्पिटल जबलपुर के मार्केटिंग हेड सोनिया शुकुल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में चिन्हित मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क उपचार जबलपुर में किया जाएगा साथ ही आगामी समय में इसी तरह की सीएसआर एक्टिविटी लगातार पन्ना क्षेत्र में ताज रिसोर्ट के माध्यम से की जाएगी।
Created On :   1 March 2025 11:46 AM IST