- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ की...
Panna News: आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ की मारपीट, धरमपुर थाना की घटना

- आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ की मारपीट
- धरमपुर थाना की घटना
Panna News: धरमपुर थाना अंतर्गत एक नवयुवक की लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घायल हुये युवक के भाई मनोज यादब ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई रामजी उर्फ नामी पिता मुन्ना यादव निवासी ग्राम पंचायत लौलास ग्राम पुखरा में क्रिकेट खेलने गया था जब वह अपने साथियों के साथ लगभग ०4 बजे वापिस घर लौट रहा था तब टिकुरिया के पास से लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा मेरे भाई को रोककर पकडकर ले गए और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई। युवक को पकडने के बाद उसके साथियों, घर के लोगों और पुलिस के द्वारा ढूढा गया।
लगभग रात आठ बजे मेरे भाई के साथ मारपीट कर छंगेराजा पेट्रोल पंप के पास अधमरा छोडकर चले गए जिसे धरमपुर पुलिस की मदद से अजयगढ अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया जिसका इलाज जारी है। बताया गया है कि नामी को खंदिया के मंदिर के पास जंगल ले गए थे और उसकी बेरहमी से मारपीट की गई जिसके निशान उसके शरीर में दिखाई दे रहे है। उक्त घटना में पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर लिए है और आगे की कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
Created On :   11 March 2025 12:25 PM IST