Panna News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Panna News: वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी, चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह विगत दिवस सागर जिले के एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र राव एवं क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. ज्योति चौहान द्वारा प्रशास्त पत्र एवं सम्मानि चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया।

जिसमें जिले के सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव, सीबीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी रैपुरा डॉ. एम.एल. चौधरी, डीएलसी डॉ. संजय अहिरवार, प्रभारी मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी श्रीमी तस्कीम बानो, बीपीएम देवेन्द्रनगर श्री संध्या परिहार, बीसीएम पवई राजेन्द्र रैकवार, नर्सिंग आफिसर श्रीमती प्रियंका वर्मा, एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र टेढी मझौली श्रीमती शशि सोनी, आशा कार्यक्र्ता ग्राम निम्हा श्रीमती राधा सेन को सम्मानित किया गया।

Created On :   9 March 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story