Panna News: महिला शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा: जाली घोष

महिला शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा: जाली घोष
  • महिला शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा: जाली घोष
  • महिलाओं को कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी

Panna News: मार्च माह के प्रथम दिवस में महिलाओं एवं बालकों के कानूनी अधिकारों के संबध में महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में ग्राम धनौजा, भटिया, रमखिरिया में ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष निर्देशक आशीष कुमार बोस द्वारा महिलाओं के विभिन्न कानूनी अधिकारों के साथ-साथ बालकों के अधिकार व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री बोस द्वारा उक्त अधिनियमों के साथ ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को शासन के सहयोग से उनका निराकरण करने की बात कही गई।

इस अवसर पर लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स एंड पालीटिकल सांइस लंदन की छात्रा जाली घोष द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी जानकारी देते हुए स्वस्थ महिला, समृद्ध समाज विषय पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उन्होंने कहा यदि पुरुष शिक्षित होगा तो परिवार शिक्षित होगा जबकि एक महिला शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा दास, श्रीमती सरोज कुशवाहा द्वारा फायलेरिया रोकथाम हेतु दवाई वितरण किया गया। इस शिविर में शिक्षिका श्रीमती सरोजनी मिश्रा, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति गुप्ता सहित विद्यालय के बालक-बालिकायें व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Created On :   3 March 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story