- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की टक्कर से जीप क्षतिग्रस्त,...
Panna News: बाइक की टक्कर से जीप क्षतिग्रस्त, शराब ठेके के मुनीम को आई मामूली चोट

- बाइक की टक्कर से जीप क्षतिग्रस्त
- शराब ठेके के मुनीम को आई मामूली चोट
Panna News: आबकारी शराब ठेकेदार के मुनीम की खड़ी जीप से तेज रफ्तार बाइक के टकरा जाने से जीप के क्षतिग्रस्त हो जाने तथा मुनीम को चोट आने की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में फरियादी सुंदरम शिवहरे पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र शिवहरे उम्र 24 वर्ष निवासी पन्ना नाका के पास छतरपुर ने गुनौर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक ०6 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अपनी जीप से मैं, संजय सिंह ठाकुर व अनिल सिंह ठाकुर अमानगंज काम करने जीप से जा रहे थे।
कंचनपुर के पास रास्ते में कुछ काम से उसने जीप खड़ी कर दी तथा कुछ देर बाद वापिस खड़ी जीप में बैठ रहा था इस दौरान ग्राम बरसोभा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल क्रमांक यु.के.-08-बी-6526 के चालक अर्जुन सांची निवासी आलमगिरीपुर जिला मुजफ्फरनगर जिसके साथ एक आदमी पीछे बैठा था मैं अपनी मोटरसाइकिल से हमारी जीप में टक्कर मार दी मोटरसाइकिल की टक्कर से जीप क्षतिग्रस्त हो गई है तथा उसे चोटें आई हैं जीप को टक्कर मारते हुए बाइक चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित सडक़ में गिर गया जिससे उन्हें भी चोटें आईं हैं। उनकी भी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 July 2025 1:06 PM IST