Panna News: सागर के पत्रकार के साथ र्दुव्यवहार को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

सागर के पत्रकार के साथ र्दुव्यवहार को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
  • सागर के पत्रकार के साथ हुई मारपीट एवं फर्जी मुकदमें को खारिज करने को लेकर
  • पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: सागर के पत्रकार के साथ हुई मारपीट एवं फर्जी मुकदमें को खारिज करने को लेकर पत्रकार एकता मंच पन्ना के द्वारा सौंपा ज्ञापन सौंपा गया। ताजा मामला प्रदेश के सागर जिले के पत्रकार मुकुल शुक्ला का है जो विगत दिनों खनिज कार्यालय में खनिज अधिकारी सागर अनिकेत पांडया से खबर के संबंध में बाईट लेने गये थे। इसी दौरान खनिज अधिकारी द्वारा उनका मोबाईल छुडाकर उनके साथ मारपीट व अभद्रता की गई। साथ ही पत्रकार पर फर्जी मामला भी दर्ज करवा दिया गया लेकिन पत्रकार द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं ही गई। जिससे आक्रोशित पन्ना के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें मांग की गई है कि सागर खनिज अधिकारी द्वारा किये कृत्य पर उन्हे तत्काल निलंबित कर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाये साथ ही पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज किया जाये। यदि खनिज अधिकारी पर कार्यवाही नहीं गई तो पत्रकार बडे आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगें जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Created On :   11 March 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story