- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चांदी की पालकी में निकली लक्ष्मी जू...
Panna News: चांदी की पालकी में निकली लक्ष्मी जू की सवारी, जगत के नाथ के बंधे हांथ

- चांदी की पालकी में निकली लक्ष्मी जू की सवारी
- जगत के नाथ के बंधे हांथ
Panna News: पन्ना की रथयात्रा महोत्सव के ऐतिहासिक एवं प्राचीन आयोजन की परंपरा के अनुसार आज तिथि सप्तमी के अवसर पर माता लक्ष्मी जानकी जू की सवारी निकाली गई। पन्ना शहर स्थित जगदीश स्वामी मंदिर में देवी जानकी जी के विग्रह की परंपरागत तरीके से आरती उतारी गई और चांदी की पालकी देवी लक्ष्मी जू की झांकी को विराजमान कराया गया और बैण्ड बाजे के साथ कहारों द्वारा देवी की पालकी को उठाया गया और तेजी के साथ कहार पन्ना से सवारी लेकर जनकपुर के लिए रवाना हो गए। जहां पर पहुंची जानकी जू द्वारा परंपरा अनुरूप वैवाहिक उत्सव में उत्साहित भगवान के हाथ बंाध दिए और जनक पुर स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से पुन: पालकी में विराजमान होकर उसी रफ्तार से पन्ना स्थित मंदिर में लौट आई।
इस दौरान देवी लक्ष्मी दर्शन के लिए नगर सहित जनकपुर तक श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। जानकी जू की झांकी दर्शन के लिए आज भारी संख्या में श्रद्धालु जनकपुर पहुंंचे थे। रथयात्रा को लेकर मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहिन देवी सुभद्रा और बडे भाई बलभद्र के साथ चले जाते है और देवी लक्ष्मी जू को मंदिर में ही छोड जाते है। माता लक्ष्मी को जब इस बात की जानकारी लगती है कि भगवान अपने भाई व बहिन के साथ बिना बताये ब्याह करने जनकपुर चले गए है जिस पर कुपित देवी लक्ष्मी जनकपुर पहुंचकर उनके हाथ बांध देती है। भगवान के हाथ बंधने के साथ ही जनकपुर में चल रहा उत्सव थम गया और अष्टमी से भगवान की पन्ना के लिए वापिसी रथयात्रा शुरू होगी। भगवान दशमी के दिन पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला पहुंचेगें।
Created On :   3 July 2025 5:27 PM IST