Panna News: महाविद्यालय के एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने किया न्यायालय का विजिट

महाविद्यालय के एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने किया न्यायालय का विजिट
  • वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना
  • महाविद्यालय के एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने किया न्यायालय का विजिट

Panna News: वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना के एलएलबी तृतीय वर्ष छटवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय जाकर विजिट करने का प्रावधान है। जिसके तहत महाविद्यालय के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुमति प्राप्त कर 29़ व 30 अप्रैल 2025 को छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी व एडवोकेट रामलखन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना का विजिट किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभारी प्राचार्य राजकुमार सेन, सहायक प्राध्यापक बृजकिशोर त्रिपाठी, श्रीमती ऋचा तिवारी, अतुल पाण्डेय के साथ जिला न्यायालय पहुंचकर न्यायालयीन प्रक्रिया को जाना। कोर्ट विजिट के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा न्यायालय में विभिन्न प्रकरणों पर चल रही कार्यवाही को समझा व जाना।

इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया के संबध में अपनी जिज्ञासाओं को लेकर विभिन्न प्रश्न भी किए जिस पर न्यायाधीश ने उनके प्रश्नों का समाधान किया। महाविद्यालय वापिस आने पर छात्र-छात्राओं द्वारा न्यायालय विजिट के दौरान एकत्रित की गई जानकारी सभी के साथ सांझा की। इस दौरान महाविद्यालय में अविनाश पाण्डेय, मनोज कुमार गौर, पंकज पाण्डेय, भरत सिंगरौल, नरेन्द्र, रानी यादव, अरविन्द शुक्ला, रानी यादव, श्रीमती नितिका डनायक, अमित पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, नेहा सेन व सविता उपस्थित रहे।

Created On :   2 May 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story