Panna News: रामनवमी की तैयारियों को लेकर सलेहा में बैठक संपन्न

रामनवमी की तैयारियों को लेकर सलेहा में बैठक संपन्न
  • हनुमान मंदिर प्रांगण में हिंदू धर्म समिति की बैठक का आयोजन
  • रामनवमी की तैयारियों को लेकर सलेहा में बैठक संपन्न

Panna News: रामनवमीं एवं हिंदू नववर्ष की तैयारियों को लेकर सलेहा बस स्टैंड हनुमान मंदिर प्रांगण में हिंदू धर्म समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रामनवमी की तैयारियां एवं विशाल शोभायात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित धर्म प्रेमियों द्वारा निर्णय लिया गया की ०9 अप्रैल को रामनवमी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं निर्णय लिया गया कि प्रत्येक हिन्दू घरों में भगवा पताका लगाएं जायेंगे साथ ही प्रत्येक ग्राम के धार्मिक स्थलों को रंग-रोगन कर नई-नई पताका लगाएं। नगर को भगवा पताका एवं तोरण द्वार से सुशोभित करें।

रामनवमी एवं हिंदू नववर्ष को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में विभिन्न ग्रामों से आए धर्म प्रेमी मदन मोहन पाण्डेय, चक्रपाणि गर्ग, शंखपाणि गर्ग, बृजेश तिवारी, जमुना प्रसाद तिवारी, कुंज बिहारी पाण्डेय, रामबहोरी विश्वकर्मा, रामशिरोमणि मिश्रा, गोपाल कृष्ण शर्मा, कमलेश यादव, कैलाश जयसवाल, अशोक यादव, अरुण कुमार द्विवेदी, गोविंद सिंगरोल, रामभूषण त्रिपाठी, मल्लू आदिवासी, रामावतार द्विवेदी, हरेंद्र त्रिपाठी, शिवनारायण मिश्रा, रामशिरोमणि पाण्डेय, दिनेश दुबे, ललित मिश्रा, रोहणी मिश्रा, अशोक नामदेव, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र पाण्डेय, भागवत प्रसाद, सुलखे आदिवासी सहित अन्य धर्म प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन रामनवमी उत्सव समिति सलेहा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं धर्म प्रेमियों के द्वारा किया जा रहा है।

Created On :   2 March 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story