Panna News: आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
  • आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
  • विधानसभा मुख्यालय कलेही माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई बैठक

Panna News: आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक पवई विधानसभा मुख्यालय कलेही माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंजली यादव द्वारा की गई। इस दौरान श्रीमती यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के विस्तार एवं प्रचार-प्रसार में अपने स्तर से डोर टू डोर काम करें। उन्होनें इस दौरान बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई मतदाता सूची में जिन 18 वर्ष पूर्ण कर चुकें युवाओं के नाम नहीं है उन सभी के नाम जुडवानें में सहयोग करें तथा मतदाता सूची में जहां भी सुधार होने की जरूरत है उससे अवगत करायें। बैठक में अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पटेल, जिला सह सचिव महेंद्र बागरी, जिला कोषाध्यक्ष बाला प्रसाद साहू, सोशल मीडिया प्रभारी बी.पी. सिंह, रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, हरदयाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, राहुल पाल, राजेंद्र कुमार आदिवासी, बद्रीप्रसाद बागरी, बलीराम कुशवाहा, सतीश पटेल व जगत प्रसाद सिंगरौल शामिल रहे।

यह भी पढ़े -भैंसो को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डण्डे तथा राड से आपस में हुई मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Created On :   7 Nov 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story