- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना द्वारा
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न
Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना द्वारा दिनांक ०९ मार्च २०२५ को मासिक मीटिंग कैपिंग हाउस पन्ना में प्रात: ११ बजे से आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स साथियों की समस्याओं के निराकरण के संबध में चर्चा की गई। जिन पेंशनर्स की पेंशन यूनियन बैंक के प्राप्त होती है उन सभी की पेंशन २ माह से प्राप्त न होने की जानकारी प्राप्त हुई। एस.पी. जडिया सचिव द्वज्ञक्रा उन सभी पेंशनर्स साथियों को २० मार्च को दस्तावेजों सहित छतरपुर आरएओ कार्यालय चलने और पेंशन एसबीआई से प्राप्त करने हेतु आवेदन कराया जायेगा। बैंक द्वारा पेंशनर्स को सहयोग देने हेतु संपर्क किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 3 प्रतिशत डीआर बढ़ाया जा चुका है। म.प्र. शासन से भी जल्द डीआर बढ़ाए जाने की अपील की गई है। डी.के. अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, पी.के. रिछारिया द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में सचिव लल्लू लाल साहू, लखन लाल रैकवार, के.के. जैन कैशियरए, किशोर कुशवाहा, राजाराम बागरी, दुलाल चंद्र दास, पुन्नू मिस्त्री, सुखनंदन, पार्वती बाई, रविन्द्र नाथ सरकार, राजेंद्र नाथ राय, श्यामलाल यादव, बाबूलाल रैकवार, गज्जू वर्मा, एम.डी. वर्मा, सजन अली, रामफल बागरी, कोमल प्रसाद बागरी, रामनिवास बागरी, सपन कुमार दास आदि साथी मौजूद रहे।
Created On :   10 March 2025 12:29 PM IST