- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

Panna News: कैपिंग हाउस पन्ना में ०९ अक्टूबर को सुबह ११ बजे से विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक डी.के. अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें एस.पी. जडिया सचिव द्वारा विभाग द्वारा शुरू की जा रही कैशलेस हेल्थ बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई तथा फॉर्म ऑनलाइन भरकर हार्ड कॉपी सोमवार तक पी.के. रिछारिया के पास जमा करने की जानकारी दी गई। जिससे 15 तारीख के पहले सभी आवेदन आरएओ छतरपुर में जमा कराए जा सके।
यह भी पढ़े -अधराड ग्राम में साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था की जानकारी सीईओ को देना शिक्षक को पडा भारी
सभी को इस योजना का लाभ उठाने की सलाह दी गई। बैठक में एस.आर. गोस्वामी, पी.के. रिछारिया, बी.पी. खरे, किशोर कुशवाहा, सपन दास, शंकर लोधी, मुन्नीलाल साहू, दुलाल चन्द्र, एस.एन. श्रीवास्तव, रमेश रजक, कोमल बागरी, रतन कुशवाहा, श्यामलाल यादव, बाबूलाल गुप्ता, राजाराम बागरी, छोटेलाल बागरी, रामअवतार उपाध्याय, राजेन्द्रनाथ, पुन्नू मिस्त्री, बाबूलाल मिस्त्री, रघुनाथ रैकवार, सजन अली, रविन्द्र नाथ सरकार, बाबादीन, ऋषि जडिया, सीताराम साहू सहित अन्य पेंशनर्स साथी उपस्थित रहे।
Created On :   10 Oct 2025 12:55 PM IST