Panna News: नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को

नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को
  • राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार
  • नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को

Panna News: राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसम्बर को जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए आज जिला न्यायालय स्थित एडीआर सभागृह में पन्ना, पवई एवं अजयगढ के लिये नियुक्त पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ प्री.सिटिंग बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़े -भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर अमानगंज में कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकर ने नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों से संपर्क स्थापित कर अधिकाधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण कराने के लिए आमजनों को प्रेरित कर इसके लाभ से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही डोर टू डोर अभियान के जरिए आगामी नेशनल लोक अदालत का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया। प्री.सिटिंग बैठक में वॉलेंटियर्स को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़े -पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही, आठ जुआरी गिरफ्तार

Created On :   14 Nov 2024 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story