- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन,...
Panna News: नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न प्रकरणों का किया गया निराकरण

- नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
- विभिन्न प्रकरणों का किया गया निराकरण
Panna News: शनिवार ०8 मार्च को न्यायालय परिसर पवई में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नवनीत कुमार बलिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई भी उपस्थित रही। नेशनल लोक अदालत में श्री बालिया के न्यायालय मे 110 प्रकरण रखें गए जिनमें से 08 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायालय के बाहर 1000 प्रकरण रखे गये। जिनमें से 89 प्रकरण का निराकरण किया गया।
इसी क्रम में श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई के न्यायालय में 120 प्रकरण रखें गए जिनमें से 35 प्रकरणों का निराकरण किया गया इसके अतिरिक्त पवई क्षेत्र के विभिन्न बैंकों से 1200 प्रकरण रखे गए जिनमें से 30 प्रकरणों का निराकरण किया गया और इसी प्रकार नगर परिषद पवई से 45 प्रकरण रखें गए। जिनमें से 07 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस लोक अदालत में राजेश कुमार नगायच अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पवई सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Created On :   9 March 2025 2:15 PM IST