Panna News: कृषि महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

कृषि महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • कृषि महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Panna News: कृषि महाविद्यालय पन्ना में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाने की पहल सर्वप्रथम राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा भारत सरकार को वर्ष 1986 में एक प्रस्ताव भेज कर की गई थी जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया एवं वर्ष 1987 में सर्वप्रथम इसे मनाया गया। यह दिन भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमण के द्वारा दिए रमण प्रभाव के योगदान की याद में मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय पन्ना में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त विद्यार्थियों हेतु विज्ञान में हो रहे तकनीकी विकास से मानव जीवन में होने वाले बदलाव विषय पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जितेंद्र सिंह गुर्जर, सुयश खरोलिया, प्रशांत शर्मा, प्रशांत बरैया, हर्षित नामदेव ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। महाविद्यालय के समस्त गेस्ट फैकल्टी डॉ. द्वारका, डॉ. रामकुमार राय, डॉ. प्रदीप कुमार यादव, डॉ. आनंद मिलन, डॉ. गगनदीप सिंह पटेल, डॉ. सागर नागवंशी एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सुयश खरोलिया को विज्ञान के पक्ष में एवं जितेंद्र गुर्जर विज्ञान द्वारा विपक्ष को लेकर दिए गए भाषण में प्रथम स्थान प्रदान किया गया। इसके उपरांत विज्ञान विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 59 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमेंं सुयश खरोलिया एवं दिव्यांश सिंह राजपूत द्वारा बराबर स्कोर ग्रहण करते हुए विजयी रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Created On :   2 March 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story