- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवागत सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने...
Panna News: नवागत सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, धीमी प्रगति पर ठेकेदार को दिया नोटिस

- नवागत सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
- धीमी प्रगति पर ठेकेदार को दिया नोटिस
Panna News: नगर पालिका परिषद पन्ना के नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने उपयंत्री रमाकांत बागरी के साथ नगर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी माता पुल, धर्मसागर रिंग रोड, छत्रसाल मूर्ति स्थापना स्थल, छत्रसाल स्टेडियम और तलैया फील्ड स्थित इंडोर वॉलीबॉल स्टेडियम का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्री मिश्रा ने उपयंत्री और संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। विशेष रूप से छत्रसाल स्टेडियम के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सीएमओ ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने उपयंत्री श्री बागरी को तत्काल कार्य में गति लाने और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएमओ श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Created On : 23 Jun 2025 11:18 AM IST