Panna News: एनएसएस का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर लगेगा अमरकंटक में

एनएसएस का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर लगेगा अमरकंटक में
  • राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में
  • एनएसएस का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर लगेगा अमरकंटक में

Panna News: राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में पन्ना के दल का नेतृत्व कर रहे डॉ. मनोज कुमार शुक्ल सत्र २०२४-२५ में राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की संगठन व्यवस्था में जिला अनूपपुर के अमरकंटक में लगाया जा रहा है। यह शिविर ०2 मार्च से लेकर ०8 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सहभागिता के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के 30 छात्र एवं 25 छात्राओं का कोटा निश्चित किया गया है।

जिसके तहत पन्ना जिले से 03 छात्रों मयंक वर्मन, किशोर लुनिया एवं देशराज चौधरी तथा 02 छात्राओं खुशी कुशवाहा एवं रिंकी साहू जबकि पुरुष कार्यक्रम अधिकारी में डॉ. मनोज कुमार शुक्ल का चयन किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपीएस परमार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्र ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। शिविर में सहभागिता करने के लिए पन्ना जिले के स्वयंसेवकों का दल छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व में रवाना हुआ। इस राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थी विभिन्न श्रमदान गतिविधियों, बौद्धिक चर्चा सत्र तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। इसके माध्यम से उनका संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होगा।

Created On :   3 March 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story