Panna News: जमीन ठेके के हिसाब किताब के विवाद में वृद्ध के साथ मारपीट

जमीन ठेके के हिसाब किताब के विवाद में वृद्ध के साथ मारपीट
  • कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी अंतर्गत
  • जमीन ठेके के हिसाब किताब के विवाद में वृद्ध के साथ मारपीट

Panna News: कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी अंतर्गत ठेके पर दी गई जमीन के हिसाब किताब में रूपयों की देनदारी को लेकर हुए विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी राममिलन सोनी पिता तुलसीदास सोनी उम्र ७० वर्ष निवासी ग्राम बराछ ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसके दो एकड़ के खेत को जुग्गू कलार ने ४८ हजार रूपए में खेती के लिए इसी साल ठेके पर लिया था जिसका दिनांक ३० अप्रैल को मंै और जुग्गू कलार हिसाब कर रहे थे जिसको लेकर कुछ विवाद था बस इसी बात पर दिनांक ०१ मई को शाम को ०५ बजे जुग्गू कलार का पुत्र महेन्द्र आकर बोला कि मेरा पिता जो हिसाब कर रहे है वह मान लो और अपना हिसाब कर लो तथा गालियां देने लगा तो मेरे द्वारा उसे गाली देने से मना किया तब महेन्द्र ने हाथ में लिए डण्डे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

डण्डे से की गई मारपीट से उसे चोटें आईं है। इसी दौरान उसका पिता जुग्गू कलार भी आ गया और धक्का देकर जमीन में गिरा दिया तथा हांथ घूसों से मारपीट की गई और पिता व पुत्र द्वारा की गई मारपीट से उसे चोटें आई हैै। बस्ती के लोगों ने आकर उसे बीच-बचाव किया गया। फरियादी वृद्ध की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   3 May 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story