Panna News: माधव कालेज में पैरामेडिकल कार्यशाला का आयोजन

माधव कालेज में पैरामेडिकल कार्यशाला का आयोजन
  • जिले के माधव पैरामेडिकल कालेज में एक विशेष पैरामेडिकल कार्यशाला
  • माधव कालेज में पैरामेडिकल कार्यशाला का आयोजन

Panna News: जिले के माधव पैरामेडिकल कालेज में एक विशेष पैरामेडिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सा उपकरण निर्माण कंपनियों, प्रयोगशालाओं और अस्पतालों के साथ कैम्पस प्लेसमेण्ट लिए समझौता ज्ञापनों एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। मुख्य अतिथि बृजेन्द्र मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष पन्ना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय युवकों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पन्ना जिले का नाम रोशन होगा और युवाओं को अपने करियर में सफलता मिलेगी। कैलाश गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष पन्ना ने भीशिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में इस कार्यक्रम की अहमियत को रेखांकित किया। दिनेश गोस्वामी, संजय खरे एवं माधव गु्रप के सीईओ अभिषेक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

टेक्निकल एक्सपर्ट नरेंद्र बामनिया, सीनियर रीजनल सेल्स मैनेजर, वेक्टर प्राइवेट लिमिटेड और पुष्पेंद्र गोहिल, सीनियर रीजनल सेल्स मैनेजर, वेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, राजेश डोंगरे, बसंत ठाकुर ने चिकित्सा उपकरण उद्योग की वर्तमान स्थिति और कैम्पस प्लेसमेंट के महत्व पर अपने विचार साझा किए और युवाओं के लिए अवसरों की जानकारी दी। हेमंत शर्मा राज्य व्यापार प्रबंधक, वेक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में नए तकनीकी उपकरणों की मांग बढ़ रही है और इसके साथ ही कैम्पस प्लेसमेंट से छात्रों को अवसर प्राप्त होंगे। डॉ. आर.आर. द्विवेदी ने छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उनके करियर को नई दिशा देंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से पन्ना जिले में पैरामेडिकल शिक्षा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ. इसरार अहमद, डॉ. रविकांत त्रिपाठी, डॉ. जफर इकबाल, डॉ. महादेव विश्वकर्मा, डॉ. रितेश खरे, डॉ. नंद किशोर पचौरी, डॉ. अनुपम मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापक, स्टाफ और छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने चिकित्सा उपकरणों के मॉडल बनाए जैसे कि ऑक्सीजन मास्क, इन्फ्यूजन पंप और डायग्नोस्टिक टूल्स, सेंट्रीफ्यूज मशीन इत्यादि बनाये गये। इसके अलावा छात्रों ने आधुनिक प्रयोगशाला उपकरणों पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया। विशेषज्ञों ने इन उपकरणों के सही उपयोग और कार्यप्रणाली के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन दिया और छात्रों ने इन उपकरणों का सटीक तरीके से प्रयोग किया। यह डेमो छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक अनुभव था।

Created On :   2 March 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story