- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के...
Panna News: पवई विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा पटल पर रखी अपनी मांग

- पवई विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा पटल पर रखी अपनी मांग
- रैपुरा में महाविद्यालय की मांग भी शामिल
Panna News: पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगों को विधानसभा के दौरान सभापति एवं सरकार के सम्मुख रखा। जिसमें उन्होंने रैपुरा और मोहन्द्रा में महाविद्यालय खोले जाने की मांग को रखते हुए कहा कि महाविद्यालय की मांग लंबे समय से हो रही है। उन्होंने कहा कि मोहन्द्रा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की थी जिसे जल्द पूरा किया जाए। शाहनगर-बोरी-चमरैया मार्ग के चौड़ीकरण, मड़वा से हटा मार्ग का चौड़ीकरण एवं पुलिया निर्माण, शाहनगर और पवई के कुछ क्षेत्र को काटकर सिमरिया जनपद बनाने, कल्दा में तहसील, बिसानी में नवीन स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, सुनवानी, बोरी, रैपुरा एवं बघवार कला में सीएम राइस स्कूल की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा एवं मोहन्द्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, मोहन्द्रा से कलेही माता मंदिर एवं पवई में डिवाइडर सहित नवीन सडक़ निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांगों को विधानसभा में रखा।
महाविद्यालय, आईटीआई, सीएम राइज व नगर पंचायत जैसी सुविधाओं का रैपुरा क्षेत्र को इंतजार
रैपुरा पन्ना जिले की सबसे दूरस्थ तहसील है जिसमें लगभग सौ से अधिक गांव आते हैं अधिकतर क्षेत्र जंगल एवं आदिवासी बाहुल्य है। आजादी के इतने वर्ष बाद भी यह क्षेत्र महाविद्यालय, आईटीआई, सीएम राइस स्कूल एवं नगर पंचायत जैसी मूलभूत सुविधाओं की राह देख है। क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं कॉलेज न होने से बारहवीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। एक हजार से अधिक छात्र संख्या वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैपुरा का स्वयं का भवन तक नहीं है। अंग्रेजों के समय की तहसील के भवन में आज भी यहां स्कूल संचालित हो रहा है। जहां कमरों की भी उपलब्धता बहुत कम है। हालत यह है कि एक क्लास में सौ से अधिक बच्चों को बैठकर पढाना पडता है। लोगों का कहना है कि सीएम राइस विद्यालय जल्द ही क्षेत्र को मिलना चाहिए।
Created On :   23 Aug 2025 1:37 PM IST